बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 : रोमांचक मुकाबले में इन टीमों ने जीता मुकाबला, खिलाड़ियों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 : रोमांचक मुकाबले में इन टीमों ने जीता मुकाबला, खिलाड़ियों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

पूर्णिया। पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण जिला स्कूल के ऐतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में हुआ। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर होगा। खिलाड़ी जमकर प्रतियोगिता में खेलेंगे। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में लखीसराय,अररिया ,गया , सहरसा ,भोजपुर ,वैशाली,किशनगंज, कटिहार , भागलपुर ,बांका सुपौल, खगड़िया, पूणिया सहित कई अन्य जिलों के टीम अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

समय अभाव के कारण क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन पांच मैच खेले जा रहे हैं। सुबह 8: 00 बजे से संध्या 4:30 बजे तक खेली जा रही है। इसमें मैच परिणाम के तहत प्रथम मैच में ए आई एफ कसबा बनाम एचिभर क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला खेला गया। एचिभर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 45 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें  सलमान शेख ने 15 गेंदों में 11 रन एवं मिथुन 12 गेदो में 8 रन का योगदान दिया। ए आई एफ कसबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए परिमल, चंदन एवं छोटू ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।

जीत के लिए 46 रन का पीछा करते ए आई एफ कसबा ने 8.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 46 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत से ए आई एफ कसबा ने तृतीय चरण में प्रवेश किया। आर्य ने 10 गेंदों में 10 रन का योगदान दिया। एचिभर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कैफ ने 3 विकेट एवं हमजा ने 2 विकेट प्राप्त किया।

दूसरे मैच में के सी सी के बाग बनाम पूर्णिया कॉलेज के बीच मुकाबला खेला गया । पूर्णिया कॉलेज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।जिसमें शिशिर शेखर ने 27 गेंद में 46 रन के महत्वपूर्ण पारी खेली एवं विकास सिंह 17 गेंद में 31 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। के सी सी के बाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए सलमान, अनिमेष एवं दीपक ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 110 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए के सी सी सी के बाग ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना पाई। पूर्णिया कॉलेज ने यह मैच 44 रनों से जीत कर तृतीय चरण में प्रवेश किया। के सी सी के बाग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रणवीर ने 10 गेंदों में 24 रनों एवं शेखर ने 15 गेंदों में 16 रन की बेहतरीन पारी खेली। पूर्णिया कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुर पथिक ने तीन विकेट एवं आनंद ने दो विकेट प्राप्त किया

वहीं तीसरे मैच में जन्नत क्रिकेट क्लब बनाम पी सी सी के बीच मुकाबला खेला गया। पी सी सी टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाए। जिसमें सूरज मेहता ने 25 गेंदों में बेहतरीन 41 रन अंकित सिंह ने 5 गेंदों में 16 रन की बेहतरीन पारी खेली। जन्नत क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कौशल ने 3 विकेट, डेविड एवं सोनू 1-1 विकेट प्राप्त किया। जन्नत क्रिकेट क्लब 106 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 51 रन ही बना सकी। जिसमें डेविड ने 24 गेंदों में 22 रन एवं तौहित ने 10 गेंदों में 11 रन का योगदान दिया। पी सी सी ने 54 रन से मैच जीत कर तृतीय चरण में प्रवेश किया। पी सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश, मान्य एवं विराट ने 2-2 प्राप्त किया।

चौथे मैच में एम ए एन सी सी बनाम एस एन सी सी के बीच मुकाबला खेला गया। समय खिलाड़ियों की सूची एवं फोटो सेशन में उपलब्ध नहीं होने के कारण नियमानुसार 4-4 ओवर कम कर मैच 6-6 ओवरों का किया गया।एम ए एन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 41 रन। जिसमें शहनवाज ने 15 गेंदों में 18 रन , सनम ने 7 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया। एस एन सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित ने 2 विकेट प्राप्त किया 42 रनों का पीछा करते हुए एस एन सी सी की 5 ओवर 5 गेंदों में 31 रन ही बना पाई। और यह मैच 10 से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। सनम ने 7 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया। एम ए एन की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंद हैट्रिक विकेट के साथ 4 विकेट एवं शहनवाज एवं आदर्श ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।

मैच में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं मो नैयर अली , सैयद जब्बार हुसैन, राघव ठाकुर , बिमल मुकेश, आदित्य कुमार सिंह। स्कोरर भूमिका निभा रहे प्रिंस कुमार। उद्घोषक की भूमिका आदित्य कुमार सिंह, मो जाहीद आलम,अमित कुमार झा। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स -6 आयोजन समिति सदस्य  हरिओम झा, मिथिलेश राय , मो मंजर मोहशिम, जितेन्द्र कुमार सिन्हा "गोपी" राजीव कुमार , बब्लू चौधरी रितेश कुमार झा , आशुतोष कुमार,  वेदांत,  शुभम्, हर्ष कुमार ।

           


Suggested News