शिवहर में पूर्व मुखिया की हत्या के बाद परिजनों से मिले पप्पू यादव, एसपी से पूछा-कबतक होती रहेगी हत्याएं

SHEOHAR : जिले के तरियानी प्रखंड के माधोपुर छाता पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश राय के परिजनों से मिलने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों से मिल कर सांत्वना व्यक्त देते हुए शीघ्र न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा हत्या कहीं से भी जायज नहीं है। हत्या पर अंकुश लगाना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने SP से फोन पर बात करते हुए कहा कि कब तक शिवहर में हत्याएं होती रहेगी। पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों के बड़े पुत्र प्रियरंजन राय को कहा है कि नीतीश सरकार में हत्या जैसे जघन्य अपराध अब आम हो चुकी है। अब आप ही लोग सोचिए शिवहर में अब हत्या की किसकी बारी है?
पप्पू यादव ने कहा की हत्या जैसी जघन्य अपराध पर बिहार सरकार विफल है। इसके लिए शिवहर के लोगों को आगे आना होगा। पूर्व में भी शिवहर में सुबोध राय की हत्या हो चुकी है। लेकिन अभी तक स्पीडी ट्रायल नहीं हो पाया है।
वही इस दौरान पप्पू यादव ने पत्रकारों के सवाल पर कहा की उपेंद्र कुशवाहा बताए कि उनके और भाजपा में क्या डील हुई है। कुशवाहा जी के साथ क्या डील हो गई है कि इतना बेचैन आत्मा हो गई है।अपनी दुकानदारी चलाने के लिए बेचैन आत्मा बन गए हैं।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट