परबत्ता विधायक ने दो सडकों का किया शिलान्यास, इलाके के लोगों में ख़ुशी का माहौल

KHAGARIA : आज फतेहपुर दक्षिण राजेश्वर सिंह से कुशवाहा टोला तक 43.696 लाख से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया गया. वहीँ  NH-31 गौछारी से मक्कू टोला तक 34 लाख से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया. 

इस मौके पर परबत्ता से जदयू विधायक संजीव सिंह ने कहा की यह शिलान्यास फतेहपुर एवं मक्कू टोला के जनता से मेरे द्वारा किये गए वादे अथवा संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है.

मौके पर ख़िरडीह युवा मुखिया राहुल सिंह, कबेला पंचायत मुखिया बालकृष्ण शर्मा, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, जदयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, गोगरी नगर अध्यक्ष रवि यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष लालबिहारी चौरसिया ,  मीडिया प्रभारी मनमन बाबा , राजेश झा आदि उपस्थित थे. सड़क के शिलान्यास के बाद इलाके के लोगों में ख़ुशी का माहौल है.