बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा सांसद के सामने ही धरना पर बैठ गए पार्टी के विधायक, कहा नहीं सुनते अधिकारी, अब कर लूँगा आत्मदाह...

भाजपा सांसद के सामने ही धरना पर बैठ गए पार्टी के विधायक, कहा नहीं सुनते अधिकारी, अब कर लूँगा आत्मदाह...

BETTIAH : कई समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लौरिया विधायक विनय बिहारी ने दिशा की बैठक का बहिष्कार  करते हुए सभागार के मुख्य मार्ग पर अपने दर्जनो समर्थको के साथ धरने पर बैठ गए l धरना पर बैठने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि गरीब भूमिहीन गरीबों को पर्चा दे दिया गयाl लेकिन घर नहीं बनने दिया गयाl जमीन पर कब्जा नहीं दियाl जिसके चलते उनका घर नहीं बन रहा हैl जबकि पुराना घर अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के द्वारा उजाड़ दिया गया हैl वो भी बिना सूचना दिए हुए। आज वह ठंड में जाए तो जाए कहांl 

भाजपा विधायक ने कहा की इस मुद्दों को लेकर हमने कई बार दिशा के बैठक में उठाया हैl लेकिन उस पर पहल नहीं किया जाता हैl इसलिए मैंने आज दिशा की बैठक का बहिष्कार किया है और धरने पर बैठा हूं। अगर मेरी मांगे नहीं मांगी जाती है तो मैं आत्मदाह कर लूंगाl उक्त बातें लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कही l उन्होंने कहा कि यहाँ बिहार की सरकार के थानेदार व अंचलाधिकारी बिना पैसे का कोई काम नहीं करते हैंl गरीबों से गहना कपड़ा और जमीन बेेचवाकर पैसा मांगते हैंl

उन्होंने आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग कीl जिसका समर्थन नरकटियागंज के भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने भी की। वही उक्त मुद्दे पर बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे कुछ मालूम नहीं है मैं जानकारी लेकर कहीं कुछ बताऊंगाl हालाँकि धरने पर वह भी बैठ गएl

आधा दर्जन भाजपा के विधायक और दोनों सांसद धरना पर जमे रहे। वही सूचना पर पहुंचे जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन दियाl जिसके बाद धरने को खत्म किया गयाl जिला पदाधिकारी ने 15 दिन के अंदर जांच कर समस्या का हल करने का आश्वासन दिया।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Suggested News