बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोजपा का चुनाव चिन्ह फ्रिज किये जाने पर बोले केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस, कहा मैंने ही चुनाव आयोग से आग्रह किया था

लोजपा का चुनाव चिन्ह फ्रिज किये जाने पर बोले केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस, कहा मैंने ही चुनाव आयोग से आग्रह किया था

PATNA : चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिन्ह को फ्रिज कर दिया है. आयोग के फैसले के बाद चिराग और पारस गुट दोनों इस चुनाव चिन्ह का उपयोग नहीं कर सकते हैं. इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा की मेरा चुनाव चिन्ह आयोग ने फ्रिज नहीं किया है. 

उन्होंने कहा की चुकी आपस में विवाद था. इके बावजूद चिराग पासवान ने बिहार के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है. लेकिन हमलोग तो एनडीए के पार्ट हैं. उन्होंने कहा की मैंने ही चुनाव आयोग से आग्रह किया था की आयोग का फैसला नहीं होता है. तब तक इस चिन्ह को आवंटित नहीं किया जाय. हालाँकि उन्होंने कहा की वे चुनाव प्रचार में जायेंगे.

बताते चलें की रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस ने लोकजनशक्ति पार्टी पर अपना दावा पेश कर दिया. इसके बाद लोकसभा में पार्टी के छः सांसदों में से पांच ने अलग गुट बना लिया. जबकि केंद्र में हुए मंत्रीमंडल विस्तार में पशुपति कुमार पारस को जगह भी दिया गया. 

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Suggested News