बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया पुलिस केंद्र में पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन, 212 प्रशिक्षु जवानों को दिलाई गयी शपथ

पूर्णिया पुलिस केंद्र में पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन, 212 प्रशिक्षु जवानों को दिलाई गयी शपथ

PURNEA : पुलिस केंद्र पूर्णिया में आज 212 नव प्रशिक्षु जवानों के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर जवानों को शपथ दिलाई गयी और परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के अलावे पुलिस महानिरीक्षक बिनोद कुमार, पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार मौजूद थे.

पूर्णिया पुलिस महानिरीक्षक बिनोद कुमार ने सभी प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पुलिस को हर हाल में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. वही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो आपलोगो को पुलिस के मूलभूत कार्य बताये गये है. उस पर अमल करने की जरूरत है. 

साथ ही युद्ध कौशल, कानून की पढाई, आधुनिक हथियार से लक्ष्याभ्यास और पुलिस विहेवियर पर भी ध्यान देकर कार्य करने की जरूरत है.

सम्मान समारोह में पूर्णिया पुलिस महानिरीक्षक बिनोद कुमार के द्वारा पारण परेड में शामिल प्रशिक्षु सिपाहीयो को दो हजार, एक हजार एवं पाँच-पाँच सौ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

पूर्णिया से श्याम नन्दन की रिपोर्ट

Suggested News