बिहार में अडानी के इंट्री का रास्ता हुआ साफ, सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन का पैसा किया जमा, इतने अरब होगा निवेश

बिहार में अडानी के इंट्री का रास्ता हुआ साफ, सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन का पैसा किया जमा, इतने अरब होगा निवेश

PATNA : बिहार में अडानी ग्रुप की इंट्री को लेकर चल रहे अटकलें अब खत्म हो गई है और अधिकारिक रूप से अब बिहार में अडानी ग्रुप की सीमेंट फैक्ट्री लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। बिहार में अडानी ग्रुप को बियाडा ने जमीन उपलब्ध करा दी है और कंपनी ने जमीन की राशि भी जमा करा दी है।

बता दें कि बिहार में अडानी ग्रुप नवादा और मुजफ्फरपुर में अडानी ग्रुप ने सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए दिलचल्पी दिखाई थी। जिसके लिए कंपनी ने 23 सौ करोड़ निवेश करने की बात कही थी। कुछ माह पहले अडानी के दोनों सीमेंट फैक्ट्रियों के प्रस्ताव को उद्योग विभाग ने अपने मंजूरी प्रदान की थी।  पहली फैक्ट्री नवादा के समीप स्थित वारिसलीगंज में और दूसरी फैक्ट्री मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लगनी है।

तीन हजार लोगों को मिलेगा रोजगार 

इन दोनों जगह लगने वाली सीमेंट फैक्ट्री से तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। स्थानीय स्तर पर अकुशल श्रमिकों के लिए बड़े स्तर पर अवसर भी उपलब्ध होंगे।

पर्यावरण स्वीकृति बाकी

उद्योग विभाग के अनुसार दोनों जगह सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना के लिए अदाणी समूह ने अपने काम को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। सीमेंट फैक्ट्री के लिए पर्यावरण क्लियरेंस और सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट जरूरी होता है। इसके बगैर सीमेंट फैक्ट्री को शुरू नहीं किया जा सकता। इन दोनों प्रक्रियाओं के लिए अदाणी समूह ने पहल तेज कर दी है।

चीनी मिल की है दोनों जमीन

अदाणी समूह 1400 करोड़ रुपये निवेश कर रहा है। अदाणी समूह को नवादा के वारिसलीगंज में जमीन उपलब्ध कराई गई है। यह जमीन चीनी मिल की थी, जो 1993 के पेराई सत्र में तत्कालीनबिहार सरकार की भेंट चढ़ गई थी।

वहीं, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में सीमेंट फैक्ट्री के लिए अदाणी समूह को उद्योग विभाग ने 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया है। यह जमीन भी चीनी मिल की जमीन थी। यहां अदाणी समूह 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

अंबुजा सीमेंट किया जाएगा तैयार

उद्योग विभाग के अनुसार दोनों जगहों पर लगने वाली अदाणी समूह की फैक्ट्री ग्राइंडिंग यूनिट होगी। यहां अंबुजा सीमेंट के ब्रांड से सीमेंट का निर्माण किया जाएगा। यह सीमेंट ब्रांड अब अदाणी समूह का है। वारिसलीगंज में लग रही यूनिट से झारखंड को भी आपूर्ति की जाएगी।

गौरतलब है कि अडानी समूह की सीमेंट फैक्ट्री शीघ्र लगने की सूचना सामने आने के बाद से क्षेत्र के बेरोजगारों में रोजगार की नई उम्मीद देखने को मिल रही है।

Find Us on Facebook

Trending News