बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के स्कूल में खाली लैब देख शिक्षकों पर भड़के शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक, कहा बच्चों को एक भी पढ़ा दीजिये कंप्यूटर

गया के स्कूल में खाली लैब देख शिक्षकों पर भड़के शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक, कहा बच्चों को एक भी पढ़ा दीजिये कंप्यूटर

GAYA : बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक आज गया अचानक पहुंचे। जहां डायट का निरीक्षण किया। जहां बच्चों का क्लास रूम से लेकर कंप्यूटर लैब और परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने देखा कि कंप्यूटर लैब खाली पड़ा है। जिस पर उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कम से कम एक दिन भी तो बच्चों को कंप्यूटर पढ़ा दीजिए। 

वही, परिसर में बने शौचालय को भी देख कर अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने कहा कि यहां पर कमरे और छात्रों की संख्या से ज्यादा शौचालय की संख्या है। इस दौरान डायट प्रिंसिपल को गंदगी सहित शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया है। इस निरीक्षण के दौरान गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम, आरडीडी, जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News