बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पत्‍थलगड़ी का विरोध करने पर मारे गए सात ग्रामीणों के शव बरामद

पत्‍थलगड़ी का विरोध करने पर मारे गए सात ग्रामीणों के शव बरामद

CHAIBASA: जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के बुरुगुलीकेरा में रविवार देर रात पत्थलगड़ी समर्थक और विरोधियों के बीच हुई हिंसक झड़प में गुलीकेरा ग्राम पंचायत के उपमुखिया समेत सात ग्रामीणों की हत्या हुई थी. सभी सात लोगों के शव को पुलिस ने बुरुगुलीकेरा गांव से बरामद कर लिया है.

शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि सभी सात लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं उन्होंने इन सात लोगों की हत्या के पीछे नक्सलियों के हाथ होने से इनकार कर दिया है.

क्या है पत्थलगड़ी
पत्थलगड़ी भारत के कई राज्यों में होते हैं जिसमें विशेषकर झारखंड, उत्तर-पूर्व के राज्यों, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में, मध्य भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में होता है. पत्थलगड़ी गांवों मं विधि-विधान के साथ बड़े शिलालेखों को गाड़ने की पुरानी परंपरा है जिसमें मौजा, सीमाना, ग्रामसभा आदि की जानकारी होती है. कई बार पुरखों और शहीदों की याद में भी पत्थलगड़ी की जाती है. 

Suggested News