पटना में आपसी विवाद में पति पत्नी को मारी गोली, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

PATNA : पटना से धनरुआ के महादेव बीघा गांव में कुछ लोगों ने जमीन विवाद में पति पत्नी को गोली मार दी. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घटना गुरुवार शाम की है.
बताया जा रहा है की महादेव बीघा गांव में रामानुज प्रसाद और सुदर्शन प्रसाद के बीच जमीन को लेकर विवाद था. जिसको लेकर पंचायत बैठा था. इस दौरान विवाद गहराता गया और नौबत झगड़े तक आ पहुंची. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों ने मामला शांत कराया.
बाद में रामानुज प्रसाद के साथ कुछ लोग सुदर्शन प्रसाद के घर मे घूंस आए और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने के दौरान रामानुज प्रसाद ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. जिससे सुदर्शन प्रसाद का पुत्र शिशुपाल और बहू जख्मी हो गए.
यह सब देख सभी आरोपी फरार हो गए. मसौढ़ी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि जमीन विवाद की घटना में दो लोग जख्मी हुए है. इन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
पटना ग्रामीण से सुजीत कुमार की रिपोर्ट