पटना में इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, ताला लगाकर फरार हुए कर्मी

पटना में इलाज के दौरान मरीज की हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, ताला लगाकर फरार हुए कर्मी

PATNA: बिहार के अस्पतालों से अक्सर अस्पताल प्रबंधन की गलतियों के कारण मौत की खबरें सामने आती रहती है। ठीक ऐसा ही मामला पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से सामने आया है। जहां वैशाली के महनार से इलाज कराने आए एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। मृत व्यक्ति का नाम राम पदारथ राय है।

जानकारी अनुसार बीमार युवक को उनके परिजन द्वारा इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल लाया गया था। रामपदारथ राय के परिजनों ने बताया कि जब रामपदारथ राय को एक्सरे करने के लिए एक्सरे रूम ले जाया गया था। तब वहां के स्टाफ ने बेरियम मिल्क एक्सरे करने के पहले पिलाया और उसके पश्चात उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौत के बाद मृतक राम पदारथ राय के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया।

बता दें कि, हंगामे के कारण पीपीपी मोड़ पर चलने वाले एक्स-रे रूम में जितने भी स्टाफ थे वह एक्स-रे रूम में ताला बंद कर फरार हो गए। हालांकि स्थानीय थाना को जब इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत अस्पताल परिसर में पहुंचकर हंगामा को शांत कराया।

वहीं अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि पीपीपी मोड़ पर चलने वाले एक्सरे रुम के स्टाफ की गलती सामने आई है। पीड़ित व्यक्ति को एक्सरे करने के पहले बेरियम मिल्क पिलाया गया। जिसके बाद उनकी अचानक मौत हो गयी। अब जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा की उनकी मौत का असली वजह क्या है। फिलहाल परिजनों ने मृतक का शव लेकर चले गए है।

Find Us on Facebook

Trending News