BREAKING- पटना: गंगा दशहरा पर बाढ़ के पास नदी में नाव डूबी, 6 लोग लापता, 11 तैरकर बाहर निकले

पटना- बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ के पास गंगा नदी में एक नाव पलट गई. नाव पर 16 लोग सवार थे. नाव पलटे ही सभी लोग नदी में डूबने लगे. किसी तरह 11 लोग तैरकर बाहर निकल आए. वहीं छह लोग अब भी लापता है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया. एसडीआरएफ की टीम लगातार छह लापता लोगों को गंगा नदी में खोज रही है.बाढ़ में गंगा दशहरा पर लोग स्नान करने के लिए जुटे थे. सुबह से हीं लोग गंगा में डीबकी लगा रहे थे. कुच लोग नाव से गंगा नदी के दूसरी तरफ जा रहे थे तभी नाव बीच नदी में असंतुलित हो गई और डूबने लगी. लोगों ने 11 लोगों को बचा लिया लेकिन छह लोग अभी भी लापता है. घटना बाढ़ के उमानाथ घाट पर घटित हुआ है.
मौके पर पहुंचे एसडीएम ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गंगा नदी में नाव डूब गई है. नाव में 16 लोगों सवार थे, 11 लोग तैर कर बाहर निकल आए वहीं 6 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम लोगों की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट- बंदना