बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना छात्र संघ चुनाव में धांधली का आरोप, जमकर हो रहा हंगामा

पटना छात्र संघ चुनाव में धांधली का आरोप, जमकर हो रहा हंगामा

PATNA : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के वोटिंग के दौरान कई कॉलेज से हंगामे के खबर है. खबर के मुताबिक सड़क पर प्रत्याशियों का नाम लिखे जाने को लेकर कई छात्र संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कई छात्र संगठन चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. 

चुनाव में धांधली के खबर मिलते ही ABVP, AISF और आईसा के छात्रों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. वहीँ पटना यूनिवर्सिटी में वोट डालने आए एक छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक छात्र फर्जी आईकार्ड से वोट देना चाहता था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. 

बता दें कि पीयू छात्रसंघ के रण में के लिए वोटिंग शुरु हो गई. आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होगी. इसके लिए कई कॉलेजों और विभागों में 46 बूथ बनाए गए. इस चुनाव में 20 हजार से ज्यादा छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगी. वोटिंग के बाद दोपहर 4 बजे से मतगणना शुरू होगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 


Suggested News