भक्तिमय हुआ पटना सिटी, लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में निकली भव्य कलश यात्रा

पटना. सिर पर कलश लिए महिलाओं का हुजूम और भक्तिमय माहौल में जयकारा लगाते भक्तों का सैलाब रविवार को पटना सिटी में उमड़ा. मौका था पटना सिटी के नत्थाचक में शुरू हुए लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पटना सदर के पुनाडीह पंचायत के नत्थाचक में रविवार से लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत हुई.
पंचायत में प्रथम बार इस तरह के यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 751 महिलाएं कलश उठाइ। बिहार के बक्सर जिले से आये आचार्य बिजेंद्र पांडेय और सन्त श्री धनेश्वराचार्य स्वामी महाराज इस यज्ञ को सम्पन्न कराएंगे। पटना सदर के मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार यज्ञ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
यज्ञ के बारे में आचार्य बिजेंद्र पांडेय ने बताया कि लगभग 751 कलश को महिलाएं उठाकर चली. जिसे पुनाडीह पंचायत होते हुए कच्ची दरगाह गंगा घाट से गंगा जल भरकर सबलपुर स्थित बिष्णु मन्दिर लाया गया. इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए वापस यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर आया उन्होंने बताया कि यह यज्ञ सात दिनों तक चलेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कलश यात्रा के दौरान हाथी ,ऊंट, बैंड बाजा आदि की भी मौजूदगी रही।