बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राजधानी में कल से बड़े स्तर पर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, पिछले 6 दिनों में वसूले गए 5 लाख रु जुर्माना

राजधानी में कल से बड़े स्तर पर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, पिछले 6 दिनों में वसूले गए 5 लाख रु जुर्माना

PATNA : पटना में कल यानि शुक्रवार से व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। पटना के डीएम कुमार रवि ने  इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कुमार रवि ने कहा कि वैसे तो 1 जून से ही अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है लेकिन इसे कल से और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र में यातायात एवं अतिक्रमण के दृष्टि से चिन्हित अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्रों में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।

उन्होंने कहा कि बेली रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, स्टेशन रोड, अशोक राजपथ, कदमकुंआ रोड, कंकड़बाग रोड, पटना बाईपास रोड आदि जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

डीएम कुमार रवि ने कहा कि 1 जून से 6 जून तक पटना के बिभिन्न अंचलों में 5 लाख 35 हजार 850 नगद जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।


Suggested News