बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना : वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख भाग रहा बाइक सवार गिरकर हुआ घायल, नाराज कई युवकों ने गौरीचक थाना पुलिस पर किया हमला

पटना : वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख भाग रहा बाइक सवार गिरकर हुआ घायल, नाराज कई युवकों ने गौरीचक थाना पुलिस पर किया हमला

पटना. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर वाहन जांच कर रही राजधानी पटना के गौरीचक थाना पुलिस पर सरेआम बीच सड़क पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने गौरीचक थाना पुलिस को पुलिस वाहन से खींचकर लात घुसा और लाठी-डंडों से बुरी तरह दिनदहाड़े बीच सड़क पर पिटाई करते रहे।

इस दौरान बदमाशों ने होमगार्ड जवान को लात घुसा से मार कर मुंह फोड़ डाला और उनका राइफल भी छीनने का असफल प्रयास किया। बदमाशों से पिटाई खाते देख पुलिसकर्मियों को वहां से गुजर रहे आम लोगों ने भी बचाने की जहमत नहीं उठाई और लोग तमाशबीन बने रहे। यह शर्मनाक घटना पटना के गौरीचक थाना पुलिस के साथ अजीम चक गांव के पास पटना गया मुख्य मार्ग पर 2 जनवरी को घटी है।

इस मारपीट और पुलिस पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 2 जनवरी की दोपहर की बताई जा रही है। हैरानी वाली बात है की राइफल और और कार्बाइन लिए पुलिस वाले चंद बदमाशों के हाथों बुरी तरह पीटते रहे, लेकिन कोई पुलिसकर्मी हवाई फायरिंग तक नहीं कर पायी। इस मामले में गौरीचक थाना में चार नामजद समेत अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। 

गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया है कि इस मामले में गौरीचक थाना में चार नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ पीएसआई बमबम कुमार के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस पर हमला करने वालों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। 

वहीं चार दिनों बाद भी पुलिसकर्मियों की पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से गौरीचक थाना पुलिस के कर्मियों में आक्रोश का माहौल है। पुलिस कर्मियों का मानना है कि गौरीचक थाना अध्यक्ष इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके कारण पुलिस कर्मियों की इज्जत मान सम्मान भी चली गई है और अब गश्त करने में उन लोगों को शर्म महसूस होती है।

Suggested News