पटना जंक्शन जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, कोटा-पटना एक्सप्रेस से 25 किलो चांदी किया बरामद

पटना जंक्शन जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, कोटा-पटना एक्सप्रेस

PATNA : पटना जंक्शन पर जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर खड़ी कोटा पटना एक्सप्रेस से जीआरपी द्वारा त्योहारों को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। 


उस पर शक होने पर उसे रोक कर पूछताछ और उसकी तलाशी जीआरपी के जवानों द्वारा ली गई। जिस दरम्यान युवक के पास से चांदी से निर्मित पायल सैकड़ों की संख्या में ब्लू कलर के पॉलिथीन में लपेटा हुआ बरामद किया गया है। 

Nsmch
NIHER

पटना जीआरपी प्रभारी की माने तो चांदी निर्मित पायल का कुल वजन 25 किलो 41 ग्राम बताया जा रहा है। जिसकी बाजारों में कीमत लाखो में आंकी गई है। वही जीआरपी पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए युवक से जीआरपी और जीएसटी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

बताया जा रहा है की कोटा से युवक पटना आया था। जिसके पास बरामद किए गए चांदी का बिल है। फिलहाल बिल की जांच के बाद चांदी के साथ पकडे गए युवक को बरामद किये गए चांदी के साथ छोड़ दिया गया है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट