सरकार का बड़ा फैसला, पटना के इन 18 निजी अस्पतालों में होगा कोरोना का इलाज, 290 बेड किये गए रिजर्व, नाम जान लीजिये

Patna: पारस और रूबन मेमोरियल के बाद सिविल सर्जन ने 16 और निजी अस्पतालों को 25 प्रतिशत बेड आरक्षित कर कोरोना रोगियों का उपचार करने का आदेश दिया है. सभी अस्पतालों को मानक के अनुरूप इलाज करना है. इन अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग उन्हीं रोगियों को भेजेगा जो इलाज का खर्च खुद वहन करने को तैयार होंगे. हालांकि, अस्पताल कोरोना उपचार के मानक के अनुरूप है कि नहीं, वहां कितने मरीज भर्ती हैं, कितने खाली हैं और मरीजों की हालत कैसी है, इसकी निगरानी सिविल सर्जन कार्यालय करेगा.
अस्पताल, आइसीयू, वेंटिलेटर, तय बेड, मो. नंबर
हाईटेक हॉस्पिटल,10, 01, 10, 8709547571
जीएस न्यूरोसाइंस, 9, 3, 10, 7903737307
अरविंद हॉस्पिटल, 14, 2, 13, 9308517988
मेडिका मगध, 20, 03, 25, 7261894664
डॉ. बिमल हॉस्पिटल, 6, 3, 14, 7488198884
हार्ट हॉस्पिटल, 10, 3, 10, 9608442366
श्री मुरलीधर मेमोरियल, 9, 3, 10 9955706874
अनूप आर्थोपेडिक, 10 , 03 25, 8227896527
एएस नर्सिंग होम , 05 , 00 , 4 , 9955189419
पारस एचएमआरआइ, 45, 12, 30, 7360008351
क्यूरिस हॉस्पिटल, 18, 4, 18, 7369944144
महावीर वात्सल्य, 86, 2, 14, 9473367421
पॉम व्यू हॉस्पिटल, 8, 2, 12, 9334284491
मिडवर्सल हॉस्पिटल, 20, 02, 12, 9679885104
रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल, 50, 18, 40, 8873037800
तारा हॉस्पिटल, 11, 6, 9, 8873037311
बुद्धा कैंसर सेंटर, 7, 2, 2, 7677968298
नेस्टवा हॉस्पिटल 12, 4, 10, 7360050050