बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मसौढ़ी में गुंडा राज-वर्दी का खौफ हुआ खत्म....रात में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग और हाथ मलते रह गए 'IPS' थानाध्यक्ष

मसौढ़ी में गुंडा राज-वर्दी का खौफ हुआ खत्म....रात में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग और हाथ मलते रह गए 'IPS' थानाध्यक्ष

PATNA: पटना में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. अपराधी जब और जहां चाह रहे आराम से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे. अपराधियों के भाग जाने के बाद पुलिस डंडा पीटने आती है. मसौढ़ी में एक बार फिर से बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. यूं कहें कि मसौढ़ी में वर्दी का खौफ पूरी तरीके से खत्म हो गया है.

वर्दी का खौफ खत्म

शनिवार की देर रात मसौढ़ी शहर के गांधी मैदान मोड़ के पास से पटेल नगर तक बाइक सवार 6 से अधिक युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। डर के मारे लोग अपने घरों का दरवाजा बंद कर दुबक गए. ऐसी आशंका है कि उक्त फायरिंग वर्चस्व कायम करने को लेकर की गई है.

हाथ मलते रह गई मसौढ़ी पुलिस

जानकारी के मुताबिक रात में अपराधी स्टेशन की ओर से रहमतगंज होते हुए गांधी मैदान मोड़ के पास पहुंचे और हाथ में पिस्तौल चमकाते हुए हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी.हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सूचना के बाद पुलिस गांधी मैदान की तरफ गई,लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी निकल गए और पुलिस हाथ मलते रह गई. मसौढ़ी के थानाध्यक्ष जो आईपीएस अधिकारी हैं ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली, इसके बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Suggested News