पटना में पकड़ा गया ठरकी तांत्रिक, नाबालिग बच्ची के साथ कर रहा था गंदी हरकत, लोगों ने जमकर कूटा

पटना : पटना में तांत्रिक का चोला पहनकर कर हवश मिटाने वाले एक ठरकी तांत्रिक को लोगों ने जमकर कूट दिया है.
खबर पटना के पाटलिपुत्रा थाना इलाके की है. यहां लोगों ने एक तांत्रिक को नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते रंगे हाथ धर लिया है. लोगों ने इस तांत्रिक की जमकर धुनाई की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह तांत्रिक का चोला पहनकर नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़खानी करता था. लेकिन आज स्थानीय लोगों ने इस रंगे हाथ धर लिया और जमकर धो डाला.
ठरकी तांत्रिक की पीटने के बाद स्थानीय लोगों ने इस तांत्रिक को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.