बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में बरनवाल समाज की शोभा रथ यात्रा संपन्न, हज़ारों की संख्या में जुटे लोग

पटना में बरनवाल समाज की शोभा रथ यात्रा संपन्न, हज़ारों की संख्या में जुटे लोग

PATNA: 20 जनवरी को पटना में बरनवाल राजनीतिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. बरनवाल राजनीतिक प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर बरनवाल महासभा की ओर से लगातार बैठकों का दौरा जारी है. महासम्मेलन को लेकर 19 जनवरी को एक रथ यात्रा निकाली गयी.  रथ यात्रा में बरनवाल परिवार हज़ारो की संख्या में मौजूद थे.

पटना में बरनवाल रथ के साथ शोभा यात्रा

19 जनवरी को एक रथ ठीक 8 बजे सुबह में हाजीगंज (लक्की बिस्कुट) पटना सिटी से और दूसरा रथ ठीक 8 बजे हनुमान नगर पानी टंकी, कंकड़बाग से चलकर 9 बजे बरनवाल भवन पहुंची. सुबह 9 बजे से बरनवाल भवन, कदमकुआं से तीनों बरनवाल स्वाभिमान रथ सैकड़ों मोटरसाइकिल, महिलाओं के लिए E-रिक्शा के साथ भट्टाचार्य रोड, एक्जीविशन रोड, डाकबंगला रोड, बेली रोड, बोरिंग रोड चौराहा, बोरिंग कैनाल रोड, राजपुल, बांस घाट, गोलघर, कारगिल चौक, बांकीपुर, PMCH, NIT, गाँधी चौक, बारी पथ, भिखना पहाड़ी, नया टोला, मछुआ टोली, दरियापुर, जहाजी कोठी, चूड़ी मार्किट, कदमकुआं होते हुए वापस 12 बजे बरनवाल भवन पहुंच गयी. रथ यात्रा में बरनवाल परिवार हज़ारो की संख्या में मौजूद थे.

बिहार प्रदेश बरनवाल महासभा के संयोजक राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल ने कहा कि हम जिस बिहार में रहते है, उस बिहार के स्वाभिमान में सभी लोगों, यानि आम आवाम के साथ अग्रणी भूमिका निभाते हैं. पर जब बात राजनीत की आती है तो निश्चित रूप से शून्य दीखता है. और 20 जनवरी को हम इस शून्यता को भरने का प्रसाय करेंगे।

Suggested News