पटना में पुलिसिया गश्ती के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक के चालक और खलासी गिरफ्तार

PATNA : पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के 139 बाईपास मार्ग पर पुलिस गश्ती के दौरान जांच के क्रम में हरियाणा में रजिस्टर्ड ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। रानीतालाब थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दारोगा श्रीकांत सिंह अपने दलबल के साथ गश्ती पर थे. उसी दौरान एन एच 139 वजीरपुर गांव के पास बाईपास पर एक तेज रफ्तार से ट्रक पटना की ओर भाग रही थी. जिसे पुलिस ने पीछा कर रोका.
ट्रक का जब जांच किया गया तो जांच के क्रम में ट्रक के अंदर शराब छुपा कर रखी गई थी. पुलिस ट्रक सहित शराब को जप्त कर थाने लाई है. जांच के क्रम में उक्त ट्रक से 180 एमएल की 30 कार्टन 1500 बोतल , 750 ml 105 काटून अन्य खुला हुआ 132 बोतल शराब बरामद की गयी हैं.
शराब विभिन्न ब्रांड एम्प्रेयल ब्लू, नाईट पार्टी ब्लू सहित अन्य ब्रांड के हैं. गिरफ्तार चालक राजेश कुमार, पिता कैलाश पाल घर सनवा, थाना बहेड़ी, जिला दरभंगा व खलासी शैलेन्द्र कुमार 23 वर्षीय पिता राकेश कुमार घर खिजा ,जिला मैनपुरी राज्य उत्तर प्रदेश से पूछताछ की जा रही है. चालक ने बताया कि दिल्ली से बीएसएफ के जवान को डेरा का सामान ट्रांसफर पूर्णिया के लिये जा रहा हैं. उक्त ट्रक पर सोफा, डायनिग टेबल, बेड, ट्रंक, सूटकेस , वाशिंग मशीन सहित अन्य घरेलू सामान लोड है.
पटना से सुमित की रिपोर्ट