बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में एक साथ मिले 282 कोरोना पॉजिटिव, पटना में अबतक की सबसे बड़ी सुनामी , आंकड़ा पहुंचा 9506...

बिहार में एक साथ मिले 282 कोरोना पॉजिटिव, पटना में अबतक की सबसे बड़ी सुनामी , आंकड़ा पहुंचा  9506...

PATNA : बिहार में कोरोना बेकाबू हो गया है. राज्य में एक साथ 282 कोरोना  पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9506 पर पहुंच गई है. जिन जिलों में संक्रमण के मामले मिले हैं उसमें औरंगाबाद बेगूसराय पटना शामिल है.

पटना में बेकाबू कोरोना ने एक साथ अबतक का सबसे बड़ा रिकार्ड बनाया है, पटना के पालीगंज के साथ जिले में एक साथ 85 नए पॉजिटिव मामले मिले है जिसमें 13 मामले पालीगंज के बाहर पटना सिटी, पटना शहर , मसौढ़ी और बाढ़ के है. 

राज्य में सैम्पल जांच की संख्या दो लाख के पार हुई 
विभाग के अनुसार राज्य में सैम्पल जांच की संख्या रविवार तक 2 लाख 5 हजार 832 हो गयी. जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 7447 सैम्पलों की जांच की गई. वहीं, राज्य में अभी कोरोना के 1900 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज अस्पतालों में डॉक्टरो की निगरानी में किया जा रहा है.  

बिहार का रिकवरी रेट 78 तो देश का 58%: बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का प्रतिशत भी राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है. बिहार में  रिकवरी रेट 78.5 जबकि देश का यह 58.5% है। देश के स्तर पर कोरोना संक्रमित मृतकों का प्रतिशत तीन है, जबकि बिहार में यह  0.7 प्रतिशत है.

Suggested News