BIG BREAKING : पटना में रंगदारी को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी, दो अपराधी गिरफ्तार

PATNA : बिहार के अलग अलग जिलों में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी पटना भी इससे अछूती नहीं है. ताजा मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहाँ रंगदारी को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी है.
झड़प के साथ कई राउंड फायरिंग भी की गयी है. हालाँकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन अचानक दिनदहाड़े हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गई.
इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में लिया है. घटना आइजीआइएमएस के गेट नंबर 2 के पास की बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है. वहीँ मामले की जांच की जा रही है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट