बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के सालिमपुर अहरा में गिरी आकाशीय बिजली, इलाके में मची अफरा तफरी

पटना के सालिमपुर अहरा में गिरी आकाशीय बिजली, इलाके में मची अफरा तफरी

PATNA : मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के बाद राज्य के अलग अलग जिलों ने बारिश हो रही है. वहीँ कई जिलों में वज्रपात होने से कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. राजधानी पटना में भी भारी बारिश हुई. जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए. वहीँ पटना में वज्रपात ने भी तबाही मचाई है. 

मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के सलीमपुर अहरा के गली नंबर 1 की है. ठनका जहां चार मंजिला मकान पर बने सीमेंट से बने पानी टंकी के ऊपर गिरा. जिससे पानी टँकी का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. 

राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल की क्षति नहीं हुई है. हालांकि वज्रपात ने अपना कहर बरपाया है. जिसमें मुहल्ले के  दर्जनों टीवी, फ्रीज समेत सेटअप बॉक्स इसकी चपेट में आ गए हैं. वही वज्रपात से आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. 

उधर बिहार के रोहतास जिले में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि पटना के पालीगंज में भी वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है की यह घटना उस समय हुई. जब युवक बाज़ार कर घर लौट रहा था. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Suggested News