पटना के दीघा में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
 
                    PATNA : पटना के दीघा में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना दीघा थाना क्षेत्र के निहोरा मार्केट का है. इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हालाँकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इस दौरान इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा. लोग इधर उधर भागते नजर आये. हालाँकि दमकल की गाड़ियों के आने के पहले स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे रहे. लेकिन आग इतनी भीषण थी की आग पर काबू पाना नामुमकिन लग रहा था.
तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    