बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में दिखा मतदान का जज्बा, 80 वर्षीया महिला ने बूथ पर जाकर किया वोटिंग

पटना में दिखा मतदान का जज्बा, 80 वर्षीया महिला ने बूथ पर जाकर किया वोटिंग

PATNA : मताधिकार का प्रयोग करना लोकतंत्र की खुबसूरती है. इसकी वजह से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. आज बिहार में प्रथम चरण के चुनाव कराया जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपना योगदान देने को आतुर है. युवा हो या प्रौढ़ या फिर वृद्ध. सभी में गजब का उत्साह दिखा रहा है. 

दिव्यांग हो या बुजुर्ग सभी बिहार के विकास में अपना योगदान देना अहम समझते हैं. इसी जज्बे के साथ एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला चिंता देवी पालीगंज प्रखंड परिसर स्थित बूथ संख्या 120 पर अपना वोट देने पहुंची. 

उनकी बहू हाथ पकड़कर उन्हें वोट दिलाने बूथ पर लाई थी. चलने में असमर्थ व कमजोर यादाश्त वाली इस महिला ने वोट देने के बाद बताया कि उन्होंने स्वयं अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दी है. 

उसे ईवीएम मशीन तक पुलिस वाले हाथ पकड़कर जरूर ले गए. लेकिन उन्होंने अपना वोट स्वयं दिया. वोट देने के बाद खुश दिख रही वृद्धा ने कहा कि विकास दिख भी रहा है और महसूस भी कर रही हूं. उन्होंने कहा की मैंने "बिहार के विकास और बच्चों के भविष्य" के लिए वोट दिया है. 

पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News