पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंप लूट कांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार

Patna: राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पटना पुलिस टीम बनाकर अपराधियों की धर पकड़ करने में जुट गई  है.

इसी क्रम में पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के मछुआ टोली इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर पेट्रोल पम्प लूट कांड का आरोपी आनंद महतो को गिरफ्तार किया है. 


पुलिस की माने तो बीते दिन रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में स्थित सोनालिका पेट्रोल पम्प पर लूट कांड हुआ था. जिसका मास्टर माइंड आरोपी आनंद महतो फरार था उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी और अब पुलिस को सफलता मिली है.