बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में चला सघन मास्क जांच अभियान, कई दुकानों को पुलिस ने किया सील

पटना में चला सघन मास्क जांच अभियान, कई दुकानों को पुलिस ने किया सील

PATNA : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पटना जिला प्रशासन में मास्क जाँच अभियान तेज कर दिया है. इसके मद्देनजर कई लोगों से अब तक लाखों रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है. इसी कड़ी में आज राजधानी पटना के कई इलाकों में मास्क की जांच की गयी. 

मास्क का उपयोग न करने पर डाकबंगला चौक के कई दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया, वहीँ तनिष्क शो रूम समेत कई दुकानें सील कर दी गयी. इसे तीन दिनों के लिए सील किया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम सदर और एएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में मास्क चेकिंग की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से मास्क नहीं पहनने वालों के बीच हडकंप मच गया है. 

बताते चलें की बिहार में एक बार फिर कोरोना तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है. इससे बचने के लिए पटना जिला प्रशासन की ओर से मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दो दिनों में इस अभियान के तहत लोगों से 1 लाख 19 हज़ार रूपये जुर्माने की अपील की गयी है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News