बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में हुआ कविताओं के संग्रह ‘गजव्याघ्र’ का लोकार्पण

पटना में हुआ कविताओं के संग्रह ‘गजव्याघ्र’ का लोकार्पण

पटना: साहित्यिक संस्था 'जनशब्द' के तत्वावधान में हिंदी कविता के महत्वपूर्ण कवि प्रभात सरसिज की कविताओं का संग्रह 'गजव्याघ्र' का लोकार्पण शनिवार को महाराजा कॉम्पलेक्स स्थित टेक्नो हेराल्ड के सभागार में किया गया. सत्र का संचालक राजकिशोर राजन ने किया. इस लोकार्पण के दौरान संचालन कर रहे राजकिशोर राजन समय समय पर टिप्पणी करते रहे. उन्होंने कहा कि कविता का समय के साथ चलना जरूरी होता है. समय इतनी तेजी से बदल रहा है कि जो कवि समय के साथ साथ चल कर कविता लिखने की कोशिश नहीं करेगा वह कोई काम का नहीं होगा. समय के साथ आदमी को खुद भी बदलना होगा और कविता को भी. इस दिशा में प्रभात सरसिज के पहले कविता-संग्रह 'लोकराग' से वर्तमान संग्रह ' गजव्याघ्र' में काफी परिवर्तन नजर आता है.

वरिष्ठ कवि प्रभात सरसिज ने अपनी रचना प्रक्रिया के बारे में बताते हुये कहा कि यह हमेशा से मुझे असहज करता है. चूंकि मेरी कवितायें स्थापित बनाये हुए मान्यताओं और उन तथाकथित महामानवों के विरोध की कवितायें हैं. उनका कहना था कि हम कविता नहीं कर रहे हैं बल्कि एक युग का निर्माण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह समय सीधे-सीधे अपनी बातें कहने का नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह किताब पढ़नेवालों के दर्द को अपने दर्द में शामिल करनेवाली कविताओं का यह संग्रह है.कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि- सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने अपनी अपनी चुनिंदा रचनाओं का पाठ किया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन टेक्नो हेराल्ड के प्रबंधक धनंजय कुमार सिन्हा ने दिया.


Suggested News