बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना नगर निगम के मेयर के खिलाफ कल अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग, शांति व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

पटना नगर निगम के मेयर के खिलाफ कल अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग, शांति व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

PATNA : पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को चर्चा और वोटिंग होनी है। इसके लेकर पटना प्रशासन ने दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।

पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा कि मतदान के क्रम में मत पत्रों की गिनती एवं मतदान से संबंधित अन्य कार्यो के लिए कुमुद रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सदर को   प्रतिनियुक्त किया है तथा उन्हें आदेश दिया है कि 3 जुलाई को 02.30 बजे अपराह्न में बांकीपुर अंचल सभागार भवन में महापौर के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव  को ससमय सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। 

डीएम ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

डीएम ने कहा कि नगर आयुक्त, पटना नगर निगम से प्राप्त अनुरोध के आलोक में विनायक मिश्र, अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य पटना को मतदान की प्रक्रिया को सफल संचलान हेतु प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया है। 

Suggested News