बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना नगर निगम क्षेत्र में 84 करोड़ रुपये की लागत से कुल 73 पक्का नालों का होगा निर्माण, निविदा जारी

पटना नगर निगम क्षेत्र में 84 करोड़ रुपये की लागत से कुल 73 पक्का नालों का होगा निर्माण, निविदा जारी

PATNA: पटना नगर निगम द्वारा अतिवृष्टि अथवा बाढ़ की वजह से क्षेत्र में होने वाले जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु विभिन्न अंचलों में कुल 73 पक्का नालों का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना पर कुल 84 करोड़ 38 लाख रुपये खर्च होंगे.

नूतन राजधानी अंचल

नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत विभिन्न अंचलों में कुल 11 पक्का नालों का निर्माण कराया जाएगा. वार्ड संख्या 11 में सात एवं वार्ड संख्या 3 में दो पक्के नाले बनाए जाएंगे। वहीं, वार्ड संख्या 14 एवं वार्ड संख्या 28 में एक-एक पक्का नाला बनवाया जाएगा.

पाटलिपुत्र अंचल

पाटलिपुत्र अंचल में कुल 14 पक्का नालों का निर्माण किया जाएगा. इनमें से 11 नालों का निर्माण वार्ड संख्या वार्ड संख्या 1 एवं वार्ड संख्या 7 में तीन जगहों पर नाला निर्माण की योजना है.

कंकड़बाग अंचल

कंकड़बाग अंचल में कुल पांच नालों का निर्माण कराया जाएगा. वार्ड संख्या 30 में दो नाले बनाने की योजना है। साथ ही, वार्ड संख्या 29, 32 एवं 45 में एक-एक नाला का निर्माण होगा.

बांकीपुर अंचल

बांकीपुर अंचल में सबसे ज्यादा कुल 20 नालों का निर्माण किया जाना है. अंचल अंतर्गत वार्ड संख्या 38 में तीन, वार्ड 39 में दो, वार्ड 43 में दो, वार्ड 47 में 9, वार्ड 48 में दो, वार्ड 42 एवं 51 में एक-एक नाला निर्माण कराया जाएगा.

पटना सिटी अंचल

पटना सिटी अंचल में कुल 12 नालों का निर्माण कराया जाएगा. वार्ड संख्या 67 एवं 68 में तीन-तीन नाले बनेंगे। वहीं, वार्ड संख्या 69 एवं 70 में दो-दो नालों का   निर्माण कराया जाएगा। वार्ड संख्या 66 एवं 71 में एक-एक नाला बनाया जाएगा

अजीमाबाद अंचल

अजीमाबाद अंचल में कुल 11 नालों का निर्माण कराया जाएगा. इनमें से वार्ड संख्या 54 में चार आरसीसी नाले बनाए जाएंगे. वहीं वार्ड संख्या 56 एवं 58 में दो-दो नालों का निर्माण कराया जाना है. वार्ड संख्या 57,61 एवं 67 में एक-एक नाला बनाने की योजना है.

इस कार्य हेतु निविदा भी जारी की गई है. निविदा प्रक्रिया से चयनित एजेंसी (या एजेंसियों) को 31 मई तक नाला निर्माण का कार्य पूर्ण करना होगा.

Suggested News