PATNA : पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन अपराध कर्मियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मोबाइल की स्नेचिंग कर गोविंद नाम के शख्स को भेज देते थे। इसके बाद वह शख्स सारे चोरी की हुई मोबाइल को बिहार से बाहर भेज देता था।
वही इन सभी की गिरफ्तारी पटना पुलिस ने कर ली है। मामले में प्रेस को संबोधित करते हुए सिटी डीएसपी एस ए सारथ ने बताया कि बीते 27 तारीख को अगमकुआं थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की घटना हुई थी। जिसमे एक केस भी दर्ज किया गया था। इस मामले पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। जिसमें अगमकुआं, आलमगंज और खाजेकलां थाना की पुलिस को लगाया गया। जिसमें जांच के क्रम में दो अपराधी पकड़े गए।
उनके निशानदेही पर मोबाइल खरीदनेवाले गोविंद नामक युवक को पकड़ा गया जो चोरी और स्नैचिंग की हुई मोबाइल को खरीदते थे औऱ बिहार से बाहर चार से पांच हज़ार में बेच देता था। जिसकी भी गिरफ्तारी कर ली गयी है।
फिलहाल इन अपराधकर्मियों के पास से एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, 44 मोबाइल औऱ एक लैपटॉप बरामद किया गया है। जो लोग बिहार से बाहर इन मोबाइल की खरीदारी करते है उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट