पटना पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, फर्जी बैंक खाता खुलवा कर करते थे जालसाजी

PATNA : पटना पुलिस ने निजी बैंक में फर्जी अकाउंट खुलवाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ में दोनों ने बताया की फर्जी अकाउंट खोलने के एवज में उन्हें 25 से तीस हजार रुपए मिलते थे. 

गिरफ्तार युवक फर्जी अकाउंट खोलकर गिरोह के मुख्य सदस्य को एटीएम कार्ड भेज देते थे. उन्होंने कहा की उज्ज्वल और राकेश गिरोह का मुख्य सरगना हैं. वहीँ पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक समेत अन्य कई सामान बरामद किया है. 

जबकि बरामद खाता से 10 लाख के आसपास रुपए भी जप्त किये गए हैं. गिरफ्तार बदमाश जालसाजी का पैसा फर्जी अकाउंट में मंगवाते थे. गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है. 

पटना से अनिल की रिपोर्ट