बिहार के शहीद पुलिस जवानों की याद में मेमोरियल स्मारक बनाएगा पटना पुलिस मुख्यालय, इससे पहले इतने राज्यों में हुई है व्यवस्था

बिहार के शहीद पुलिस जवानों की याद में मेमोरियल स्मारक बनाएगा पटना पुलिस मुख्यालय, इससे पहले इतने राज्यों में हुई है व्यवस्था

PATNA :  बिहार पुलिस मुख्यालय ने यह फैसला लिया है कि वह अपने शहीद पुलिस जवानों की याद में पटना में एक मेमोरियल स्मारक बनाएगा। पुलिस मुख्यालय के एडीजी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गृह विभाग से इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग करने की तैयारी चल रही है।

बिहार से पहले 10 राज्यों में बना है मेमोरियल स्मारक

बिहार से पहले अब तक सिर्फ 10 राज्यों में ही इस तरह के मेमोरियल स्मारक बने हैं। एडीजी ने कहा कि ने 10 राज्यों कोलकाता ,दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद ,राजस्थान, कर्नाटक, उड़ीसा जम्मू, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में व्यवस्था का आंकलन किया है जहां सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस मेमोरियल स्थापित किया गया है। अब पटना में भी ऐसा ही भव्य स्मारक बनाने की योजना है।

एडीजी ने बताया कि यह ऐसी जगह होगा, जहां आम पब्लिक भी जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकते है, जिसको लेकर डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बिहार में भी एक पुलिस मेमोरियल स्थल के चयन कर जगह देने का बैठक में निर्णय लिया गया है जिसके लिए जल्द ही मुख्यालय द्वारा गृह विभाग इस आशय से अवगत कराते हुए जगह चिन्हित कर देने का आग्रह किया जाएगा !

पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाएगा

बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि पुलिस संगठन के बलिदानी वीरों की स्मरण में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस मनाया जायेगा जिसमे पुलिस मुख्यालय से अधिकारी भी शामिल होंगे 


Find Us on Facebook

Trending News