पटना पुलिस ने दुकानदार हत्याकांड का किया खुलासा, भांजे ने रची थी मामा की हत्या की साजिश, जानें क्या है पूरा मामला

पटना पुलिस ने दुकानदार हत्याकांड का किया खुलासा, भांजे ने रची थी मामा की हत्या की साजिश, जानें क्या है पूरा मामला

PATNA: पटना पुलिस ने कदमकुआं थाना क्षेत्र में हुए मोबाइल दुकानदार हत्याकांड को पूरी तरह से सुलझा लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि बीते 24 जुलाई को सुबह दस बजे अपने घर से बाकरगंज दुकान कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नागाबाबा ठाकुड़बाडी के समीप रमेश कुमार को एक अपाची पर सवार दो अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मार हत्या कर दी थी।

वहीं दुकानदार की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस मामले का अंतिम और मुख्य किरदार रमेश कुमार का भांजा सूरज को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना सेंट्रल एसपी ने बताया कि मोबाइल दुकानदार रमेश कुमार हत्याकांड मामले का मास्टर माइंड उसका अपना चचेरा भांजा सिंटू कुमार है। गिरफ्तार सिंटू कुमार अवैध शराब की तस्करी करना चाहता था। सिंटू कुमार की पत्नी अनुराधा देवी को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से आवकारी विभाग की पुलिस ने अस्सी लाख के 11 सौ विदेशी शराब की खेप के साथ किराए घर गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा कि, चचेरे भांजे को अपनी पत्नी अनुराधा देवी का मृतक दुकानदार रमेश कुमार से अवैध संबंध का शक था। जिसके कारण चचेरे भांजे सिंटू कुमार ने गिरफ्तार सूरज कुमार की मदद से शूटरों को हायर किया और साढ़े सात लाख में हत्या करने की सुपारी पटना सिटी के बिलाल को दिया। बताते चलें कि इस मामले में कदमकुआं थाने की पुलिस ने एक साथ बीते दिनों सात शूटरों को गिरफ्तार किया था।

वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य किरदार सिंटू कुमार और सूरज को शनिवार को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से सेल की टीम के साथ कदमकुआं की पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर गिरफ्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब कि खेप को भी बरामद किया है। फिलहाल पकड़ में आए आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News