पटना के परिवार को तीर्थाटन करना पड़ गया भारी, चोरों ने करीब 35 लाख का दे दिया झटका, जानिए पूरा मामला

पटना. तीर्थ भ्रमण को जाना पटना सिटी के एक परिवार को भारी पड़ गया. तीर्थाटन से लौटने के बाद जब उन्होंने अपने घर का हाल देखा तो उनके मकान से करीब 30 से 35 लाख रुपए का सामान की चोरी हो चुकी थी. मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट की है.

यहां गोरख यादव के मकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है. गोरख यादव का पूरा परिवार तीर्थ भ्रमण के लिए बाहर गया हुआ था. उसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर में चोरी कर ली है। पीड़ित परिवार ने बताया कि पूरा परिवार तीर्थ भ्रमण के लिए बिहार से बाहर गए हुए थे. जब वापस बीती रात लौटे हैं तो देखा कि पूरे घर को चोरों ने खंगाल दिया है. एक-एक कर कर 3 फ्लोर में पूरी तरह से चोरी कर ली है । 

बताया गया की करीब 25 से तीस लाख रुपये के गहने सहित 6 लाख पच्चास हज़ार नगद की चोरी चोरों ने कर ली है। फिलहाल पुलिस को इसकी सूचना दी जा चूंकि है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. 

Nsmch
NIHER