PATNA: पटना में बिना रेरा निबंधन के न तो अपार्टमेंट बना सकते और न ही टाउनशिप बसा सकते. फ्लैट-प्लॉट की बिक्री को लेकर न तो प्रचार-प्रसार कर सकते और न ही बिक्री. लेकिन बिहार में कुछ भी संभव है. यहां धड़ल्ले से टाउनशिप बसाने का वैध-अवैध धंधा जारी है. रेरा ने अब तक सैकड़ों प्रोजेक्ट्स के खिलाफ आदेश पारित किया है. इसके बाद भी राजधानी पटना के आसपास के इलाकों में गैर निबंधित प्रोजेक्ट पर धडल्ले से काम जारी है. नए साल में ग्राहकों को लुभाने के लिए बिना निबंधन वाले प्रोजेक्ट्स का जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. यानि बिना कागज-पत्तर वाले डेवलपर्स रेरा को ठेंगा दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक प्रोजेक्ट है PSV CITY PH-2. कंपनी की तरफ से इस प्रोजेक्ट में प्लॉट की बिक्री को लेकर धड़ल्ले से प्रचार-प्रसार किया जा रहा. लेकिन रेरा का निबंधन नहीं बताया गया है. कंपनी के द्वारा खुल्लम खुल्ला रेरा के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
PSV CITY PH-2 का निबंधन नहीं....
प्रोपर्टी सॉल्यूशन वेंचर की तरफ से सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी किया गया है. विज्ञापन में PSV CITY PH-2 के बारे मे बताया गया है. ग्राहकों को प्लॉट खरीदने का प्रलोभन दिया गया है. प्लॉट कहां है, रेट क्या है, सुविधा क्या मिलेगी,सारी जानकारी दी गई है. लेकिन विज्ञापन में जो सबसे जरूरी है रेरा निबंधन नंबर, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. प्लॉट की बुकिंग को लेकर नंबर भी जारी किया गया है. सोशळ मीडिया में जारी विज्ञापन के अनुसार यह प्रोजेक्ट पटना के नौबतपुर इलाके के चिरौरा-गोपालपुर में है. प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी ग्राहकों को जानना बेहद जरूरी है,इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. जबकि रेरा निबंधन लिए बिना प्रोजेक्ट की बिक्री को लेकर प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते. यानि PSV CITY PH-2 के विज्ञापन में रेरा नंबर नहीं, मतलब प्रोजेक्ट रेरा से निबंधित नहीं. ग्राहकों को ऐसे प्रोजेक्ट से सावधान रहने की जरूरत है. बिना रेरा निबंधन वाले प्रोजेक्ट में प्रोपर्टी खरीदना फंसने जैसा है.