PATNA : पटना हाईकोर्ट ने शिक्षक को सेवा से हटाने के मामले में दीघा स्थित संत माइकल स्कूल को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है।जस्टिस अंजनी कुमार शरण ने शिक्षिका सुमित कुंवर हुरा की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई की।
आवेदिका के अधिवक्ता रत्नेश कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि स्कूल प्रशासन ने आरोप लगाया कि कोरोना काल के दौरान स्कूल के अन्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करती थी। उनका कहना था कि स्कूल प्रशासन की ओर से लगाये गये आरोप के आलोक में बगैर आरोप तय किये शिक्षिका को दोषी करार देते हुए उसे नौकरी से हटा दिया गया।
उनका कहना था कि किसी भी कर्मी को सेवा से हटाने के पूर्व कानूनी प्रक्रिया का पालन करना है,लेकिन स्कूल ने कोई भी कानूनी प्रक्रिया अपनाये सीधे नौकरी से हटा दिया।कोर्ट ने स्कूल को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है। इस मामलें पर आगे सुनवाई की जाएगी।