होली और लोकसभा चुनाव को लेकर पटना एसएसपी ने की बैठक, पुलिस पधाधिकारियों को दिए कई निर्देश

PATNA : पटना में 3 नए एसपी, 15 डीएसपी और एसडीपीओ की नव नियुक्ति हुई है। आगामी दिनों में होली और चुनाव के तारीखों का एलान होते ही पुलिस ने सुरक्षा और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर रणनीतियां तैयार की है। रविवार को पटना पुलिस कार्यालय में पटना पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने सभी एसपी, डीएसपी और एसडीपीओ के साथ बैठक कर पटना के लॉ एंड आर्डर को त्योहारों के दौरान कैसे नियंत्रित करें। इस मामले में जानकारियां साझा की है।
वही पटना में इस दौरान किस तरह की चुनौतियां खड़ी हो सकती है। इसके पूर्व में उससे निबटने के टिप्स देने के साथ आम पब्लिक के सामने आने वाली परेशानियों को सुन संबंधित थानाध्यक्षों को उसे 10 मिनट में उसपर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
वही पटना एसएसपी ने कहा कि होली और चुनाव को लेकर पटना पुलिस लगातार बैठक कर सभी सुरक्षात्मक बिंदुओं पर चर्चा किया गया है। पटना शहरी क्षेत्रों में बेहतर पुलिसिंग और लोगों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं को कैसे निबटाएं। इसकी जानकारी साझा की है।
गौरतलब हो कि इससे पहले डीएसपी स्तर के अधिकारियों के पाले में चार से पांच थानों के लॉ एंड आर्डर संभालने की जिम्मेदारी होती थी। जिसे अब नए डीएसपी और एसडीपीओ के पदस्थापन से दो थानों के लॉ एंड ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी होगी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट