बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना यूनिवर्सिटी का 105वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित, 41 छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे गोल्ड मेडल

पटना यूनिवर्सिटी का 105वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित, 41 छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे गोल्ड मेडल

पटना. पटना यूनिवर्सिटी का आज शुक्रवार को 105वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया है. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पटना के अशोक राज पथ स्थित ऐतिहासिक व्हीलर सिनेट हॉल में छात्रों को मेडल दिया. साथ ही 41 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया जाएगा.

बता दें कि पिछले 2 साल बाद पटना विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मंत्री विजय कुमार चौधरी स्नातक स्तर के 2020 की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले 41 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे. गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वालों में 32 छात्राएं और 9 छात्र शामिल हैं.

देश के सातवें सबसे पुराने विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय के 105 वें स्थापना दिवस समारोह के मद्देनजर प्रतिष्ठित व्हीलर सीनेट हाउस को शानदार ढंग से सजाया गया है. इस मौके पर विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. 2 साल बाद हो रहे इस क्रार्यक्रम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.


Suggested News