बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना जलजमाव से होगा मुक्त, डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दिया निर्देश

पटना जलजमाव से होगा मुक्त, डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दिया निर्देश

PATNA : पटना के जलजमाव की समस्या पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में शहरी विकास विभाग के मंत्री ,अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि बरसात शुरू होने के पूर्व पटना में कार्यरत सभी सम्प हाउस को आवश्यक मरम्मत कर पूरी तरह तैयार रखा जाए। बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही डीजल, स्पेयर्स पाट्स, अतिरिक्त पम्पसेट्स, कंट्रोल रूम की व्यवस्था कर ली जाए तथा प्रत्येक सम्प हाउस पर एक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर उसका मोबाइल न. जारी किया जाए। हर हाल में नालों व सिवरेज का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जाए तथा जो भी गड्ढे खोदे गए हैं उन्हें बारिश से पहले भर लिया जाए।  मोदी ने 15 दिन बाद फिर बैठक कर समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। बैठक में पथ निर्माण मंत्री श्री नन्द किशोर यादव व शहरी विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा उपस्थित थे।

PATNA-WILL-FREE-FROM-WATER-LOGGING--DEPUTY-CHIEF-MINISTER-SUSHIL-MODI-INSTRUCTED2.jpg

पटना नगर निगम व बुडको के अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष जिन इलाकों में जलजमाव हुआ था वैसे इलाकों में जल निकासी की 54 योजनाओं पर कार्य चल रहा है। नूतन राजधानी अंचल की 27, बांकीपुर अंचल की 9, कंकड़बाग अंचल की 13 तथा पटना सिटी अंचल की 5 योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा बुडको द्वारा कराए जा रहे संदलपुर, बेउर, करमलीचक तथा पहाड़ी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी समीक्षा की गई। करीब 1300 करोड़ की लागत से बनने वाले दीघा और कंकड़बाग सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का टेंडर शीघ्र ही कर दिया जायेगा।  पटना में कुल 49 पम्पिंग स्टेशन हैं जिनमें 11 मौसमी हैं तथा 131 पम्पसेट्स हैं जिन्हें बरसात से पहले दुरूत करने तथा 53670 फीट बड़े नालों व 24000 फीट मध्यम नालों की उड़ाई 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। नमामि गंगे परियोजना के तहत गुलबीघाट शवदाह गृह का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा हो जायेगा। बांसघाट,खालेकलां तथा हाजीपुर के कोनहरा घाट विद्युत शवदाह गृह का जीर्णोद्धार 4.79 करोड़ तथा रामचक बैरिया स्थित पशु शवदाह गृह का निर्माण कार्य 3.57 करोड़ की लागत से पूर्ण कर लिया गया है।  बैठक में कुम्हरार के विधायक  अरुण कुमार सिन्हा, बांकीपुर के विधायक  नितिन नवीन, दीघा के विधायक  संजीव चैरसिया, एमएलसी  रणवीर नन्दन, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव  चैतन्य प्रसाद, बुडको के प्रबंध निदेशक अमरेन्द्र कुमार सिंह व उप महापौर विनय कुमार पप्पू आदि भी मौजूद थे।

Suggested News