बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कल हाफ मैराथन में दौड़ेगा पटना, महिला पहलवान गीता फोगाट होंगी चीफ गेस्ट

कल हाफ मैराथन में दौड़ेगा पटना, महिला पहलवान गीता फोगाट होंगी चीफ गेस्ट

PATNA : रविवार को पटना दौड़ेगा। मौका होगा हाफ मैराथन का। इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई है। हाफ मैराथन का उद‌्घाटन पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। हाफ मैराथन में 21 किमी, 10 किमी और चार किमी की दौड़ होती है। इस दौरान डीएम कुमार रवि व बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय उपस्थित रहेंगे।

कई रुटों में बदलाव

रविवार को राजधानी में आयोजित होने वाली हाफ मैराथन को लेकर सुबह 10 बजे तक कई रूटों पर ट्रैफिक बदला रहेगा। बेली रोड पर शेखपुरा मोड़ से हड़ताली चौक तक सिर्फ एक लेन से ही परिचालन होगा।

सुबह छह बजे शुरु होगा हाफ मैराथन

हाफ मैराथन सुबह छह बजे गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू होकर फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर होते हुए हड़ताली मोड़ से सरदार पटेल मार्ग, चिडिय़ाघर गेट नंबर दो से राजेन्द्र चौक, शेखपुरा फ्लाई ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर से मुड़कर उसी रूट से वापस गांधी मैदान गेट नंबर एक पर समाप्त होगी।

 इस दौरान रामगुलाम चौक, छज्जूबाग, डाकबंगला चौराहा से उत्तर एवं पश्चिम किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसी तरह चिडिय़ाघर गेट नंबर दो की ओर से किसी भी वाहन को सर्कुलर गोलंबर एवं राजेन्द्र चौक जाने की अनुमति दौड़ अवधि में नहीं होगी।

ट्रैफिक रुट होगी डायवर्ट

सुबह छह से सुबह साढ़े 10 बजे तक वाहन कारगिल चौक से बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एग्जिीबिशन रोड से भट्टाचार्या मोड़, गोरियाटोली होते हुए स्टेशन गोलंबर की तरफ जाएंगे। वहां से जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक होते हुए हार्डिंग रोड से हज भवन होते हुए पटेल गोलंबर से हवाई अड्डा के रास्ते वाहनों का परिचालन होगा। वहीं पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले वाहन पटना जंक्शन से गोरियाटोली होते हुए भट्टाचार्या चौराहे से एग्जीबिशन रोड, रामगुलाम चौक होते कारगिल चौक तक जा सकते हैं। पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया कि हाफ मैराथन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


Suggested News