पटना में मीटर रीडिंग करने पहुंचे फर्जी विद्युत् कर्मियों को लोगों ने दबोचा, पुलिस के किया हवाले

पटना में मीटर रीडिंग करने पहुंचे फर्जी विद्युत् कर्मियों को लोगों ने दबोचा, पुलिस के किया हवाले

PATNA : राजधानी में फर्जी विद्युत विभाग के कर्मी बन ठगी को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया है। मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के समनपुरा पुरानी मदरसा के पास स्थित अपार्टमेंट का है।  

जहाँ फ्लैट में मीटर चेकिंग के नाम पर पुलिस की वर्दी पहन कर आये फर्जी पुलिसकर्मी और  फर्जी विद्युत् विभाग के कर्मी बनकर लोगो को चुना लगाने बदमाश पहुंचा था।  फ्लैट मालिकों और परिजनों को उन ठगो पर संदेह होते ही स्थानीय शास्त्री नगर थाने की  पुलिस को फोन कर जानकारी दी गई।  

आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुँच स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस का स्टीकर लगा कर आए बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है।  

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों का नाम पवन कुमार ,ऋषि राज उर्फ़ कुणालऔर अक्षय बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News