पटना गया रेलखंड पर मोबाइल छिनकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई, पुलिस के किया हवाले

JEHANABAD : पटना गया रेलखंड पर ट्रेनों में यात्रियों से मोबाईल छिनतई की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रविवार का है जहां पटना से गया जा रहे एक यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करते हुए रेल पुलिस के हवाले कर दिया। मामले के संबंध में बताया जाता है कि बांके बाजार के रहने वाले एक यात्री पटना से गया तक की यात्रा कर रहे थे।
इसी दौरान जहानाबाद रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली की मदारपुर मोहल्ले के समीप दो युवकों के द्वारा झपट कर उनका मोबाइल छीन लिया गया। यात्री भी अपनी जान की परवाह किए बगैर ट्रेन से कूदकर लोगों के सहयोग से भाग रहे एक चोर को धर दबोचा। जहां स्थानीय लोगों के द्वारा उसकी पिटाई भी की गई। वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की सूचना रेल पुलिस को दिया गया।
सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ कर थाने ले जाकर मामले की जांच में जुट गई है। पकड़ा गया युवक मदारपुर इलाके का ही रहने वाला बताया जाता है। वही इस संबंध में पीड़ित रेलयात्री के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है। गौरतलब हो कि आए दिन पीजी रेलखंड पर मोबाइल छिनतई की घटना सामने आ रही है। लेकिन इन घटनाओं को रोक पाने में रेल पुलिस विफल साबित हो रही हैं।
लगता है कि मोबाइल छीननेवाला गिरोह गया पटना रेलखंड पर काफी रूप से सक्रिय है और यह गिरोह लगातार यात्रियों से मोबाइल छीनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। अगर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट