बिहार के इस रेलवे स्टेशन से बिना टिकट लिए यात्रा करने को मजबूर हुए लोग, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी

बिहार के इस रेलवे स्टेशन से बिना टिकट लिए यात्रा करने को मजबूर हुए लोग, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी

BEGUSARAI : बेगूसराय में शराबबंदी के बीच न्यू बरौनी जंक्शन पर टिकट बुकिंग ऑफिस में शराब के नशे में धुत क्लर्क का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी बरौनी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।  बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह कोसी एक्सप्रेस की टाइमिंग के वक्त उसके द्वारा टिकट काटने का काम किया जा रहा था जिसका वीडियो बनाकर यात्रियों ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

 वीडियो वायरल होते ही बरौनी जीआरपी ने बुकिंग क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया और सदर अस्पताल में उसका जांच कराया  जहां शराब पीने की पुष्टि की गई है। दरअसल आज सुबह कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए कुछ यात्रियों के द्वारा न्यू बरौनी जंक्शन पर टिकट कटाने के लिए बुकिंग काउंटर पर थे। 

तभी वह टिकट काटने वाला शराब के नशे में धुत था और टिकट नहीं काट रहा था इसके बाद यात्रियों ने उसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।  वीडियो वायरल होते ही बरौनी जीआरपी ने न्यू बरौनी जंक्शन पहुंचकर बुकिंग ऑफिस से क्लर्क को गिरफ्तार किया।  बताया गया जिससे कोसी एक्सप्रेस पर चढ़ने वाले किसी यात्री को टिकट नहीं काटा सभी बिना टिकट लिए यात्रा के लिऐ प्रस्थान किए है।

Find Us on Facebook

Trending News