पार्क प्रवेश शुल्क लगाने के विरोध में उतरे लोग, स्मार्ट सिटी प्रबंध समिति के निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी

भागलपुर. जिला के सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश पर लगाए गए शुल्क का युवा एकता सामाजिक संगठन द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। ओमप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रबंध समिति के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश के लिए ₹5 शुल्क रखा गया है जो गलत है. भागलपुर जिला में सिर्फ एक यही पार्क है जिसमें बच्चे बच्चियां सहित फोर्स की नौकरी की तैयारी करने वाले युवा दौड़ लगाकर अपना जीवन सवारते है.

साथ ही साथ कई लोग रोगों से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता को यहां आकर बढ़ाते है. जब से शुल्क  लगने की बात प्रकाश में आई समाज के सभी लोगो का आर्थिक दोहन होना प्रारभ हो जायेगा. शुल्क लगने के बाद प्रत्येक दिन लोग कैसे घूमेंगे इसे लेकर स्थनीय लोग चिंतित हैं. इन परेशानियों को लेकर ही हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.