बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पालीगंज के आधार केंद्र संचालक के मनमाने रवैए और अवैध वसूली से लोगों की बढ़ी परेशानी, एसडीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

पालीगंज के आधार केंद्र संचालक के मनमाने रवैए और अवैध वसूली से लोगों की बढ़ी परेशानी, एसडीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

PATNA : पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय सह नगर बाजार सहित अन्य  जगहों पर दर्जनो की संख्या आम उपभोक्ताओं के  सुविधाओं के लिए दर्जनों आधार केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त  विभिन्न एजेंसियों द्वारा संचालित किए जा रहे है। लेकिन उसके संचालकों की मनमानी रवैए  एवं अवैध वसूली से उपभोक्ता त्राहिमाम कर रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने लिखित रूप से पालीगंज एसडीएम के पास लिखित आवेदन देते हुए केंद्र संचालक को सरकारी कार्रवाई की मांग किया है। वहीं दूसरी ओर एसडीएम ने इस मामले के संज्ञान में आने पर इस पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

बताते चले की स्थानीय पालीगंज अनुमण्डल बाजार सहित पूरे अनुमण्डल  क्षेत्र में कई जगहों पर चल रही आधार केंद्र के संचालको द्वारा जरूरतमंदों से एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये तक कि अवैध वसूली किये जाने की मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत पालीगंज एसडीओ व बीडीओ से आज इससे पीड़िता द्वारा  किया गया है। 

जानकारी के अनुसार पालीगंज स्थित अनुमंडल कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय व कई बैंकों में आधार केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। वही कुछ जगहों पर अवैध रूप से चोरी छिपे भी आधार केंद्र संचालित किया है रहा है। कई केंद्रों से जुड़े दलालों द्वारा नई आधार कार्ड बनवाने, नाम, पता और  जन्म तिथि को सुधार करवाने  सहित नए आधार कार्ड बनवाने के नाम पर 5 सौ से एक हजार  रुपये तक साथ जन्मतिथि को दुबारा सुधरवाना हो तो तीन हजार तक की राशि अवैध रूप से मांग किया जा रहा है। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पालीगंज स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में संचालित आधार केंद्र से कुछ दिनों पूर्व वायरल हुई है। जिसके बाद सोमवार को पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड अंतर्गत सिकन्दरपुर गांव के ग्रामीण राजीवकान्त कुमार व विकास कुमार ने पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह व बीडीओ संजीव कुमार से पालीगंज प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में चल रहे आधार केंद्र के संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत कर जांचोपरांत उन  दोषी संचालक के खिलाफ उचित कार्यवाई करने की मांग किया है। 

वही उन्होंने आवेदन के माध्यम से एसडीओ व बीडीओ को अवगत कराया कि सही कागजात रहने के बावजूद भी उसे गलत करार देकर संचालको द्वारा ग्रामीणों को बरगलाते हुए अधिक पैसे वसूलने की नीयत से  परेशान किया जाता है। वही नए कागजात निर्माण के नाम पर और भी अधिक रुपये की मांग किया जाता है। इन्ही अवैध वसूली के कारण आधार केंद्रों पर हमेशा हंगामा होने की स्थिति बन जाती है। लेकिन आधार केंद्र संचालको व दलालों की बेरुखी के कारण ग्रामीण लाचार होकर अधिक पैसे देने को मजबूर हो जाते है। वही इस मामले पर  एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने बताया कि यह मामला संज्ञान मे आया है।  मैं इस मामले की जाँच कर कड़ी कार्रवाई करूँगा।  इसमें जो भी लोग दोषी पाए जायेंगे।  वैसे  संचालको के खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

पटना से अमलेश की रिपोर्ट

Suggested News