बिहार में जनप्रतिनिधि लगातार निशाने पर, वैशाली में पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली, हालत चिंताजनक

HAJIPUR : बिहार में अपराध अनकंट्रोल हो गया है जिसके चलते पहले पुलिस फिर पत्रकार और अब जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया गया है।ताजा मामला वैशाली से है जहाँ बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया है।जिसमें पूर्व मुखिया ललन सिंह को दो गोली लगी है जिन्हें चिंताजनक हाल में इलाज के लिए हाजीपुर के नीजि नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

घटना करताहा थाना क्षेत्र केदार घटारो मिडिल स्कूल के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने की है।बताया जा रहा कि पैक्स अध्यक्ष अपनी बुलेट से पंचायत के किसी व्यक्ति की जमीन मापी करवा कर आ रहे थे इसी बीच अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हाजीपुर लालगंज पथ पर स्थित घटारो हनुमान मंदिर के पास घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे जिसमें से एक गोली ललन सिंह के कमर में और एक गोली कंधे पर लगी।

आनन फानन में उन्हें हाजीपुर लाया गया जहाँ उनका ईलाज चल रहा है।जिले के चर्चित लोगो मे शुमार ललन सिंह को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।इधर पूर्व मुखिया को देखने के लिए लालगंज विधायक संजय सिंह भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला बोला।फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है।

Nsmch
NIHER