बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा और राजद से त्रस्त जनता बहुजन समाज पार्टी के साथ चलने को तैयार : अनिल कुमार

भाजपा और राजद से त्रस्त जनता बहुजन समाज पार्टी के साथ चलने को तैयार : अनिल कुमार

BUXAR : बाबा साहब के द्वारा वोट देने का दिया गया अधिकार, आज आपको अपने हक और अधिकार के लिए एक एक वोट को सही जगह पर इस्तेमाल करने की जरूरत है। आपके मान सम्मान की लड़ाई को आपका भाई लड़ने को तैयार है। आपके मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने व उन हर नाकाम व्यवस्था को बदलने के लिए आपका बेटा प्रतिबद्ध है। आपका जो प्यार दुलार और आशीर्वाद बहुजन समाज पार्टी को प्राप्त हो रहा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं हर पल आपकी सेवा और आपके जीवन में खुशहाली लाने में मैं कोई कसर नही छोडूंगा। ये मनुवादी और सामंतवादी ताकते जिन्होंने आपके क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध कर रखा है। उन ताकतों से लड़ कर विकास का हर काम आपके लिए करूंगा और आपके दुख और दर्द को कम करने की कोशिश करूंगा। उक्त बातें बसपा के प्रत्याशी अनिल कुमार ने शनिवार को राजपुर विधानसभा के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा।

बसपा प्रत्याशी ने बताया उन्हें सभी जातियों का जबरदस्त समर्थन प्राप्त हो रहा है। बक्सर की जनता इस बार किसी के प्रलोभन में आने को तैयार नहीं है। पिछले 30 सालों से भाजपा और राजद की कार्यशैली से त्रस्त जनता इस बार बहुजन समाज पार्टी के साथ चलने को तैयार है। हर जाति के लोग बसपा के लिए गोलबंद हो चुके है। इस बार बक्सर बहुजनों का होगा और बक्सर विकास के पायदान पर बिहार हीं नही पूरे देश में एक नंबर पर होगा। बक्सर का सर्वांगीण विकास हमारी पहली प्राथमिकता है और बक्सर की जनता इसको लेकर कदम से कदम मिलाकर चलने की तैयार है। मेरा एक एक क्षण बक्सर के विकास को समर्पित है। मैं वादा नही कर्म में विश्वास रखता हूं और जिस तरह से राजपुर समेत पूरे बक्सर लोकसभा की जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है निश्चित रूप से इस बार बक्सर में बदलाव होगा।

राजपुर विधानसभा अंतर्गत राजपुर, जतपुरा, करैला डेरा, जमौली स्कूल डेरा, देवडियाँ, जमौली गेट पर, तियरा, जलहरा, श्रीकांतपुर, अकबरपुर, बसइ, सुगहर, सहदेई डेरा, रसेन, कैथहर खुर्द समेत लगभग दो दर्जन से ऊपर गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभा को बसपा प्रत्याशी ने संबोधित किया। 

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने जगह-जगह पर अनिल कुमार का भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विकसित बक्सर बनाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करते हुए हाथी के निशान पर बटन दबाकर अनिल कुमार को जिताने की अपील की। मौके पर लालजी राम, रमेश राजभर, शिवबहादुर पटेल, बांस नारायण राम, ई रवि प्रेकाश , पप्पू पटेल, कमलेश राव, अनिल कुशवाहा, उमाकांत चौधरी, सरोज चमार और सरोज साधु इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट

Suggested News